Friday, September 20"खबर जो असर करे"

World Cup qualifiers : नीदरलैंड ने नेपाल को दी 7 विकेट शिकस्त

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup qualifiers 2023) के 14वें मुकाबले में शनिवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) ने नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket team) को 7 विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड टीम की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। दूसरी तरफ नेपाल की यह चार मैचों में तीसरी हार है। नीदरलैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज लोगान वान बीक (fast bowler logan van beek) रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल टीम ने 44.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 167 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान रोहित पोडेल (33) ने सबसे अधिक रन बनाए। 168 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड टीम ने 27.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडाउड ने सबसे अधिक 90 रन बनाए। नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

नीदरलैंड टीम ने छोटे लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी पूरी गंभीरता से बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक क्रिकेट खेली। सलामी बल्लेबाजों मैक्स ओडोड और विक्रमजीत सिंह ने तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 गेंदों में 86 रन जोड़े। इस बीच विक्रमजीत तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 30 रन बनाए।

ओडाउड ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। हालांकि, वह केवल 10 रन से अपना पहला वनडे शतक से चूक गए। उन्होंने पारी में 120.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में शानदार 90 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी जमाए।

इस मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाज रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए। टीम का पहला विकेट 7 के स्कोर पर ही गिर गया था। 91 रन तक आते-आते आधी टीम वापस लौट चुकी थी। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए कुशल भुरटेल (27) और भीम शार्की (22) के बीच हुई। दोनों ने 75 गेंदों में 39 रन जोड़े। संदीप लामिछाने ने निचले क्रम पर 27 रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया।

नीदरलैंड के लिए गेंदबाज बीक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में अपना प्रभाव छोड़ा। उन्होंने मुकाबले में 9.3 ओवर फेंकते हुए 2.50 की इकॉनमी से केवल 24 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इससे पहले उन्होंने 56 रन देकर 4 विकेट लिए थे। बीक ने अब तक 20 वनडे मैचों में 32.93 की औसत और 5.32 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं।