Friday, November 22"खबर जो असर करे"

श्रेयस अय्यर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 1000 रन

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Indian batsman Shreyas Iyer) ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (one day international cricket) में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। अय्यर ने यह उपलब्धि शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ (against West Indies) पहले एकदिनी मैच के दौरान हासिल की।

स्पिनर गुडाकेश मोती द्वारा फेंके गए भारत की पारी के 36 वें ओवर में अय्यर ने मिडविकेट क्षेत्र एक रन लेकर अपने 1,000 एकदिवसीय रन पूरे किये। अय्यर ने मैच में 57 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए और मोती का शिकार बने।

अय्यर ने 25 एकदिवसीय पारियों में अपने 1000 रन पूरे किये और पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के रिकार्ड की बराबरी की, जिन्होंने 1,000 एकदिवसीय रन तक पहुंचने के लिए इतनी ही पारी खेली थी।

विराट कोहली और शिखर धवन इस लैंडमार्क तक सबसे तेज पहुंचे हैं। दोनों ने 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

अब अय्यर ने 28 मैचों में अपनी 25 पारियों में 41.70 की औसत से 1,001 रन बनाए हैं। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 103 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और 10 अर्द्धशतक बनाए हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 308 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने दस ओवरों में 54 रन देकर 2 विकेट लिए।

309 रनों का पीछा करते हुए काइल मेयर्स (75) और ब्रैंडन किंग (54) के अर्धशतकों ने विंडीज की उम्मीदों को जिंदा रखा, अंत में अकील होसेन (32*) और रोमारियो शेफर्ड (39*) ने विंडीज को लगभग जीत दिला दी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने धैर्य बनाए रखा। अंतिम वर में विंडीज की टीम को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने केवल 11 रन दिये और भारत को 3 रन से जीत दिला दी। सिराज ने दस ओवरों में 57 रन देकर दो विकेट लिया।

शिखर धवन को उनके 97 रनों की बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। भारत रविवार को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)