नई दिल्ली (New Delhi)। छंटनी के इस दौर में लाइफ साइंस (Life Science) के क्षेत्र में काम करने वाली आईटी कंपनी एक्स्ट्रिया इंक (IT company Extrea Inc) ने नए कर्मचारियों की भर्ती (Recruitment of new employees) करने की घोषणा की है।
एक्स्ट्रिया ने रविवार को बताया कि वह अगले 8 महीनों में डाटा साइंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डाटा इंजीनियरिंग विभाग में 1,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले 2 वर्षों में बड़े स्तर पर कैंपस भर्ती की भी तैयारी कर रही है।
भारत में नए केंद्र खोलेगी एक्स्ट्रिया
डाटा-संचालित एनालिटिक्स समाधानों की बढ़ती मांग के कारण दुनियाभर में लाइफ साइंस व्यवसायों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपनाने की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
इन सभी मुद्दों को देखते हुए एक्स्ट्रिया आने वाले कुछ महीनों में गुरुग्राम, बेंगलुरु और नोएडा में अपने नए कार्यालयों और पुणे और हैदराबाद में नए केंद्र खोलेगी। भविष्य में भर्ती होने वाले लगभग 1,000 कर्मचारियों को इन्हीं जगहों पर काम पर रखा जाएगा।