लंदन (London)। एशेज 2023 (Ashes 2023, 1st Test:) के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) के खिलाफ अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की है। मेजबान टीम की ओर से जो रूट (Joe Root) ने शानदार शतकीय पारी (118*) खेली है। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन का योगदान दिया है। पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत रही। बेन डकेट 22 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 12 रन बनाए। अगले बल्लेबाज ओली पोप 31 रन बनाकर 92 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गऐ। इस बीच सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (61) ने शानदार अर्धशतक लगाया। वह 124 रन के स्कोर पर आउट हुए और लंच की घोषणा कर दी गई।
दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के लिए आए ब्रूक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही आकर्षक शॉट लगाए। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 37 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नाथन लियोन ने पवेलियन की राह दिखाई। अगले बल्लेबाज इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में इंग्लैंड ने 176 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रूट ने एक छोर संभाले रखा। उन्हें दूसरे छोर से जॉनी बेयरस्टो का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किलों से उबारा। इस बीच बेयरस्टो ने 78 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। बेयरस्टो के विकेट के पतन के बाद रूट ने शतक लगाया और इंग्लैंड ने 393/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया से लियोन ने 4 विकेट लिए।
रूट ने अपनी 239वीं टेस्ट पारी में 30वां शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। फिलहाल वह सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
पहले दिन के खेल की समाप्ति से कुछ मिनट पहले इंग्लैंड ने पारी घोषित करने का साहसिक फैसला लिया। इसके बाद इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के सामने कुछ कठिन सवाल पूछे, जिसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संयम से जवाब दिया। स्टम्प्स की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया। फिलहाल क्रीज पर वार्नर (8*) और ख्वाजा (4*) बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 4 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।