Friday, September 20"खबर जो असर करे"

AFG vs Ban Test: बांग्लादेश ने पहले दिन पांच विकेट पर बना लिए 362 रन

ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के बीच ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 362 रन बना लिए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 69 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद हैं और मेहंदी हसन मिराज 43 (66) उनका साथ दे रहे हैं।

बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 6 के स्कोर पर ही जाकिर हसन (1) चलते बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांतो और महमूदुल हसन जॉय के बीच 267 गेंदों में 212 रनों की बड़ी साझेदारी की। इसके बाद टीम की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रहीम और मिराज के बीच हुई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 97 गेंदों में 72 रन जोड़कर अच्छी बल्लेबाजी की।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शांतो ने शतकीय पारी खेलते हुए बांग्लादेश टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। 24 साल के शांतो का यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा और इसके लिए उन्होंने 118 गेंदें खेलीं। उन्होंने 83.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 175 गेंदों में 146 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जमाते हुए जुझारू पारी खेली।

शांतो के अलावा पहली पारी में जॉय की बल्लेबाजी भी आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया और इसके लिए उन्होंने 102 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में उन्होंने 55.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों में 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले। जॉय शतक की ओर से तेजी से बढ़ ही रहे थे कि रहमत शाह ने उन्हें इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट कराया।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए।
दिनभर के संघर्ष के बाद टीम केवल 5 बल्लेबाजों को आउट कर पाई। उससे भी ज्यादा बड़ी बता ये रही कि बांग्लादेश ने एक ही दिन में 362 रन बोर्ड पर लगा दिए। मेहमान गेंदबाजों में निजत मसूद 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा जाकिर खान, अमीर हम्जा और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिया।