Friday, November 22"खबर जो असर करे"

जोकोविच ने 23वां ग्रैंडस्लैम जीतकर रचा इतिहास, तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

– चारों ग्रैंडस्लैम 3 या उससे ज्यादा बार जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने

पेरिस (Paris)। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Serbian tennis player) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में कैस्पर रूड (Casper Rude) को सीधे सेटों में हराकर इतिहास रच दिया (Created history) है। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने 23वां ग्रैंड स्लैम (23rd Grand Slam named) अपने नाम किया। इस तरह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में उन्होंने राफेल नडाल (22) को पीछे छोड़ दिया है।

फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने शुरू से ही अपनी धमक बनाए रखी। हालांकि पहले सेट में उन्हें रूड से संघर्ष देखने को मिला। आखिर में उन्होंने डेढ़ घंटे की जद्देजहद के बाद रूड को 7-6 सेपहले सेट में हराया। इसके बाद दूसरे सेट को जोकोविच ने मात्र 48 मिनट में 6-3 जीत लिया। हालांकि तीसरे सेट के लिए फिर से सर्बियाई खिलाड़ी को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन 55 मिनट के संघर्ष के बाद जोकोविच ने रूड की सर्विस तोड़ते हुए सेट और मैच 7-5 से अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जहां उन्होंने राफेल नडाल (22) को पछाड़ते हुए 23वां ग्रैंड स्लैम जीता। वहीं उन्होंने 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी की, जिन्होंने पिछले साल टेनिस से विदा लिया था। अब जोकोविच के आगे सिर्फ रिकॉर्ड-धारक मार्गरेट कोर्ट हैं, जिनके नाम 24 ग्रैंडस्लैम खिताब है। हालांकि मार्गरेट कोर्ट ने अमैच्योर युग में 24 खिताब जीते थे, लेकिन ओपन युग में जोकोविच और सेरेना सबसे आगे हैं।

अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर नोवाक जोकोविच ने कहा कि, ‘मैंने सात साल की उम्र में ही ग्रैंडस्लैम जीतने और वर्ल्ड नंबर 1 बनने का सपना देखा था। सौभाग्यशाली हूं कि आज यहां खड़ा हूं। मैं सभी युवाओं को संदेश देना चाहूंगा कि खुद पर भरोसा करें और अपना भविष्य तय करें।’ उन्होंने रूड की तारीफ करते हुए कहा कि वो शानदार खिलाड़ी हैं और भविष्य में कई खिताब जीतेंगे। हालांकि उम्मीद करता हूं कि जब भी मैं उनके सामने रहूं मैं ही जीतूं।

सर्बियाई स्टार टेनिस खिलाड़ी के ग्रैंडस्लैम पर नजर डालें तो उनके नाम 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 7 विंबलडन चैंपियशिप, 3 यूएस ओपन और 3 फ्रेंच ओपन खिताब हैं।