नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार उतार-चढ़ाव (ups and downs) के बावजूद पिछला कारोबारी सप्ताह (trading week) शेयर बाजार (stock market) के लिए सकारात्मक परिणाम (positive result) वाला रहा। इस दौरान सेंसेक्स साप्ताहिक आधार (Sensex Weekly Basis) पर 78.52 अंक की ओवरऑल बढ़त के साथ 62,625.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी (Nifty) 29.30 अंक की मजबूती के साथ 18,563.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक की ओर से अनुमान के मुताबिक मौद्रिक नीति का ऐलान किए जाने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी में तुलनात्मक तौर पर कमी आने और अगले सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर मिल रहे पॉजिटिव संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार वैश्विक दबाव के बावजूद मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील, वन 97 कम्युनिकेशन (पेटीएम), लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लार्जकैप इंडेक्स के टॉप गेनर बने। दूसरी ओर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, एसआरएफ, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और एलटी-माइंड्ट्री टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
दूसरी ओर छोटे और मंझोले शेयरों में हुई खरीदारी की वजह से मिडकप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट, टोरेंट पावर, स्काइफर इंडिया, अडाणी पावर, अजंता फार्मास्यूसिटिकल्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने साप्ताहिक आधार पर बढ़त बनाए रखी।
इसी तरह छोटे शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान सबसे अधिक 1.6% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल शेयरों में से सुजलॉन एनर्जी, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, ग्रीनलैम इंडस्टरीज, ह्यूबैक कोलोरैंट्स इंडिया, एचबीएल पावर सिस्टम्स, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी और कार ट्रेड टेक के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स, सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और न्यूरेका के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से 18 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
मार्केट कैप के नजरिए से देखा जाए तो पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में दर्ज की गई। इसके बाद लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स मार्केट कैप में बढ़ोतरी के लिहाज से दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर रहे। दूसरी ओर टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), हिंदुस्तान युनीलिवर और इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक मुख्य रूप से खरीदार की भूमिका निभाते रहे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक बिकवाली करते नजर आए। इन 5 दिनों के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार से 970.73 करोड़ रुपये की खरीदारी की। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह 1,939.76 करोड़ रुपये की बिकवाली की।