Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

WTC Final : दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन

लंदन (London)। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus WTC Final) के बीच लंदन (London) के द ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (ICC World Test Championship final match) खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारत (Imdia) की शुरुआत भी खराब रही। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 29, जबकि श्रीकर भरत (Shrikar Bharat) पांच रन बनाकर खेल रहे थे। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन से पीछे है, जबकि फॉलो ऑन से बचने के लिये उसे 118 रन और बनाने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 469 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित और गिल पिच पर सहज नजर आए, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे। चौके के साथ अपना खाता खोलने वाले रोहित (26 गेंद, 15 रन) कमिंस की गेंद पर पगबाधा हो गए। स्कॉट बोलैंड ने दो गेंद बाद गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को छोड़ना चाहा लेकिन वह अंदर की ओर स्विंग होकर विकेट से जा लगी। चाय के बाद भी भारत की समस्याएं कम नहीं हुईं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने प्रहार जारी रखा। दो चौकों के साथ 14 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी गिल की तरह ही ऑफ स्टंप की गेंद को छोड़ने की कोशिश में बोल्ड हुए। विराट कोहली (14) ने 31 गेंदें खेलकर पिच पर पांव जमाए, लेकिन स्टार्क की एक तीखी बाउंसर उनके दस्तानों से लगकर स्लिप के हाथों में चली गई।

भारत के चार विकेट 71 रन पर गिरने के बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी को कुछ देर के लिये शांत किया। जडेजा 51 गेंद पर सात चौकों की मदद से 48 रन बनाकर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। दिन का खेल खत्म होने से 15 मिनट पहले लियोन ने भारत को बड़ा झटका देते हुए जडेजा को पवेलियन भेज दिया।

इससे पहले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। हेड ने 163 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि स्मिथ ने बेहतरीन 121 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा (00)को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने 71 के कुल स्कोर पर वॉर्नर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। वॉर्नर ने 43 रन बनाए। इसके बाद 76 के कुल योग पर शमी ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए की 285 रनों की साझेदारी
इसके बाद स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए शानदार 285 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में वापसी दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। इस साझेदारी को तोड़ा सिराज ने। सिराज ने हेड को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्के की बदौलत 163 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। हेड के आउट होने के बाद स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा किया। 387 के कुल स्कोर पर स्मिथ 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

402 रनों के कुल स्कोर पर मिचेल स्टॉर्क 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने 453 के कुल स्कोर पर कैरी को एलबीडब्ल्यू कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। सिराज ने 468 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन (09) को बोल्ड किया। इसके बाद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (09) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।