Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्रः कक्षा 5वीं एवं 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित, 89 हजार अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण

– छह दिन में पांच लाख उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण

भोपाल (Bhopal)। राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग (State Education Center School Education Department) द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा (class 5th and 8th board exam pattern) के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम (Revised Exam Result) सोमवार को घोषित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण कुछ बच्चे अनुर्तीण हुए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस ने बताया कि इस संबंध में माननीय स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि नहीं करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इस हेतु समयबद्ध कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्ताकों का मिलान कर आवश्यकता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढकर 80.29 प्रतिशत एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 प्रतिशत हुआ है।

कक्षा 8 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में
सम्मिलित छात्र – 1066405
पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र – 811433
पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत – 76.09%
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र – 856184
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत – 80.29%
अंतर उत्तीर्ण छात्र – 44751
अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत – 4.20%

कक्षा 5 का पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम और संशोधित परीक्षा परिणाम एक नजर में
सम्मिलित छात्र – 1179883
पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र – 958619
पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत – 82.27%
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र – 1014994
पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत – 86.02%
अंतर उत्तीर्ण छात्र – 44293
अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत – 3.75%

राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई 2023 के परीक्षा फल में मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे अथवा जिनकी शालाओं द्वारा उनके प्रोजेक्ट कार्यो के अंको की प्रविष्ठि उनकी अंकसूची में नही की जाने के कारण अनुर्तीण थे, वे संशोधित परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबलिंक https://shorturl.at/owY14 या https://shorturl.at/jkrCU पर देख सकते है। संशोधित परीक्षा परिणाम में परिवर्तन की स्थिति में संबंधित शालाएं ऐसे विद्यार्थी को नवीन अंकसूची उपलब्ध कराएगी।