Friday, November 22"खबर जो असर करे"

फ्रेंच ओपनः चौथे दौर में पहुंचे रूड, रूने और एचेवेरी, निशियोका को बहाना पड़ा पसीना

पेरिस (Paris)। पिछले साल फ्रेंच ओपन (French Open) फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Rude) ने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल के तीसरे दौर में शनिवार को झांग झिजेन (Zhang Zizhen) को हराकर चीन के इस खिलाड़ी की शानदार लय तोड़ दी। चौथे वरीय रूड ने झांग झिजेन को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।

वहीं, छठी वरीयता वाले डेनमार्क के टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने (Holger Rune) ने अर्जेन्टीना के जेनैरो अल्बर्टो ओलिविएरी को सीधे सेटों में मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया। रूने ने ओलिविएरी को 6-4, 6-1 और 6-3 से पटखनी दी।

जबकि अर्जेन्टीना के एक अन्य टेनिस प्लेयर टॉमस मार्टिन एचेवेरी ने क्रोएशिया के 15वें वरीय बोर्ना कोरिक को तीन सीधे सेट में परास्त कर आगे बढ़ गए। एचेवेरी ने जहां पहला सेट 6-3 के अंतर से आसानी से जीता, वहीं दूसरे सेच को जीतने के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे सेट में क्रोएशियाई खिलाड़ी के जुझारुपन ने एचेवेरी को थोड़ा परेशान किया और उनकी सर्विस भी तोड़ी। हालांकि आखिर में एचेवेरी ने 7(7)-6(5) से सेट अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे सेट को अर्जेन्टीना के खिलाड़ी ने एक बार फिर आसानी से 6-2 से जीत लिया।

एक अन्य मुकाबले में जापान के योशिहितो निशियोका ने ब्राजील के थियागो सेबोध वाइल्ड को हराकर चौथे दौर का रास्ता बनाया। वर्ल्ड टेनिस में 27वें स्थान पर काबिज निशियोका ने पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में थियागो वाइल्ड को हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया। निशियोका ने थियागो को 3-6, 7-6, 2-6, 6-4 और 6-0 से परास्त किया। इससे पहले थियागो ने फ्रेंच ओपन 2023 के पहले दौर में दूसरे वरीयता वाले मेदवेदेव को हराकर सुर्खियां बटोरी थी।