Friday, September 20"खबर जो असर करे"

जीएसटी संग्रह मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) मई महीने में 1.57 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.57 lakh crore) रहा। सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह (GST collection) में 12 फीसदी (12 percent increase) का इजाफा हुआ है। हालांकि, पिछले महीने अप्रैल की तुलना में इसमें गिरावट आई है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक मई में जीएसटी संग्रह 1,57,090 करोड़ रुपये रहा है। पिछले महीने अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा है। जीएसटी लागू होने के बाद से यह लगातार पांचवां साल है, जब जीएसटी संग्रह 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा रहा है। मई का सकल जीएसटी संग्रह 1,57,090 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये तथा (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।