नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय डेफ क्रिकेट टीम (Indian Deaf Cricket Team) ने बांग्लादेश डेफ क्रिकेट टीम (Bangladesh Deaf cricket team) को हरा कर आईडीसीए टीआर-नेशन फॉर द डेफ, 2023 (IDCA TR-Nation for the Deaf, 2023) जीतने वाली टीम को गुरुवार को सम्मानित किया गया। रिकॉर्ड 166 रन से हराकर टीम ने इस खिताब को जीता है और अब क़तर में होने वाले डेफ आईसीसी वनडे विश्व कप को जीतने की तैयारी कर रहे हैं। आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने आईडीसीए (भारतीय डेफ क्रिकेट संगठन) टीआर-नेशन वनडे के भारतीय डेफ क्रिकेट टीम विजेताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने टीम के कोच और आईडीसीए अध्यक्ष सहित टीम के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ उनकी पृष्ठभूमि और उनके रोजगार की स्थिति आदि जानने के लिए बातचीत की और क़तर में होने वाले डेफ आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम की जीत की कामना की।
आईडीसीए की संरक्षक रीना जैन मल्होत्रा ने बताया कि आईडीसीए का गठन 2020 में सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत देश के डेफ एथलीटों के बीच क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय डेफ क्रिकेट संघ (आईडीसीए) भारत में बधिर क्रिकेट के लिए एक शासी निकाय है और डीआईसीसी (डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का सदस्य है जो विश्व स्तर पर डेफ क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करता है।