Monday, November 25"खबर जो असर करे"

IPL 2023 : प्लेऑफ की दौड़ से पंजाब बाहर, दिल्ली ने 15 रन से हराया

धर्मशाला (Dharamshala)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम ( Himachal Pradesh Cricket Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 15 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि यह मैच एक प्रकार से दिल्ली के लिए बदले से भरा रहा क्योंकि इससे पहले पंजाब ने दिल्ली को उसकी जमीन पर हराकर प्लेऑफ से बाहर किया था।

मैच में 214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तावड़े ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने प्रभसिमरन (22 रन) को आउट कर तोड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टन ने तावड़े के साथ मिलकर जबरदस्त प्लेटफार्म तैयार किया। दोनों ने मिलकर 50 गेंदों में 78 रन जोड़े। हालांकि रन गति बढ़ाने के चक्कर में तावड़े खुद को रिटायर्ड आउट कर पवेलियन लौट गए। तावड़े ने 55 रन बनाए। फिर जितेश शर्मा शून्य पर, शाहरूख खान 6 रन, सैम करन 11 रन और हरप्रीत बरार शून्य के स्कोर पर जल्दी आउट हो गए। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी तरफ लिविंग्सटन डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 33 रन बना थे लेकिन वो सिर्फ 17 रन बना सकी। लिविंगस्टन 94 रन बनाकर पारी का आखिरी गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली की तरफ से ईशान्त शर्मा और एनरिक नोर्किया को दो-दो विकेट मिले, जबकि खलिल अहमद और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले दस ओवर में 94 रन बनाए। टीम को पहला झटका वार्नर के रूप में लगा, जिन्हें सैम करन ने आउट किया। वार्नर ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए। वार्नर के बाद पृथ्वी ने राइली रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। तभी सैम करन की गेंद पर शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ का शानदार कैच पकड़ा। शॉ ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके बाद राइली रूसो ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर आखिरी पांच ओवरों में 65 रन जोड़े। रूसो 37 गेंदों में 82 रन और साल्ट 26 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए एक मात्र सफल गेंदबाज सैम करन रहे, जिन्हें दो विकेट मिले।