चेन्नई (Chennai)। चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League -IPL) 2023 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) को 6 विकेट से हराया दिया है। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने चेन्नई के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के इंतजार को और बढ़ा दिया है। अब क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराना ही होगा।
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत फिर अच्छी नहीं रही। पहले चार ओवर में ही टीम ने तीन विकेट गवां दिए। रहमनुल्लाह गुरबाज 1 रन, वेंकटेश अय्यर 9 रन और जेसन रॉय के 12 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को मोईन अली ने रिंकू सिंह को एक डायरेक्ट हिट से रन आउट कर तोड़ा। रिंकू ने 54 रन की शानदार पारी खेली। आखिर में नीतीश ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में दीपक चाहर ने 3 विकेट हासिल किए।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन शिवम दुबे ने बनाए और वो नाबाद रहे। वहीं डिवोन कॉन्वे ने भी 30 रन का योगदान किया। इनके अलावा रविंद्र जडेजा 20 रन, गायकवाड़ 17 रन और अजिंक्य रहाणे ने 16 रन बनाए। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके जबकि वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।