Friday, September 20"खबर जो असर करे"

देश के विदेशी मुद्रा भंडार, 7.2 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 595.98 अरब डॉलर

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी (increase in foreign exchange reserves) हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5 मई को समाप्त हफ्ते में 7.196 अरब डॉलर ($ 7.196 billion jumped) उछलकर 595.976 अरब डॉलर ($ 595.976 billion) हो गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.532 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 7.196 अरब डॉलर उछलकर 595.976 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 588.78 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में अहम योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 6.536 अरब डॉलर बढ़कर 526.021 अरब डॉलर हो गई है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 65.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.315 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.447 अरब डॉलर रह गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार दो करोड़ डॉलर बढ़कर 5.192 अरब डॉलर हो गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।