कराची। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने कराची के पोर्ट कासिम में शिपयार्ड पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर हमले की साजिश नाकाम करने का दावा किया है। सुरक्षा बलों ने चीनी नागरिकों पर हमला करने जा रहे आत्मघाती हमलावर को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। उसके पास से घातक हथियार बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसन सरदार ने बताया कि कराची के पोर्ट कासिम में शिपयार्ड में काम कर रहे चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमला करने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद विदेशी कामगारों की सुरक्षा बढ़ाई गई। संदिग्ध को जब शिपयार्ड में विदेशी नागरिकों की ओर बढ़ते हुए देखा गया तो सुरक्षा बलों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन मुठभेड़ के दौरान संदिग्ध ने भी गोली चलाई। बाद में जवानों ने उसे मार गिराया गया। पुलिस को संदिग्ध के शव के पास से आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली जैकेट, विस्फोटक, एक डिटोनेटर, एक कालाश्निकोव राइफल और कारतूस मिले हैं।(हि.स.)