Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, लगातार 5वें कारोबारी दिन रही बढ़त

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत होने के कुछ समय बाद से ही लगातार तेजी का रुख बना रहा। पिछले पांच कारोबारी दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में बढ़त बनी हुई है। पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी 15 जुलाई से ही शेयर बाजार लगातार मजबूती के साथ बंद हो रहा है। आज भी शेयर बाजार ने 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। सेक्टर के हिसाब से देखा जाए तो बैंकिंग, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए बाजार में दबाव की स्थिति भी बनी, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 5.60 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 55,391.93 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 126.78 अंक लुढ़क कर 55,270.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स में तेजी आने लगी।

कारोबार के बीच में शेयर बाजार में रह-रह कर बिकवाली के झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। शेयर बाजार में दोपहर 1 बजे तक लगातार लिवाली का रुख बना रहा, लेकिन इसके बाद अगले 1 घंटे तक बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स की चाल में भी गिरावट आई। हालांकि इसके बाद चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने दोबारा तेजी का रास्ता पकड़ लिया।

बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले 340.96 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 55738.49 अंत तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी कुछ मिनट में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक थोड़ा फिसल कर 284.42 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 55,681.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 2.70 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 16,523.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी 36.95 अंक कमजोर होकर 16,483.90 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में खरीदारों के एक्टिव हो जाने से निफ्टी की चाल को भी सहारा मिला और ये सूचकांक बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

निफ्टी में तेजी का यह दौर 1 बजे के थोड़ी देर पहले तक जारी रहा। लेकिन इसके बाद का अगला एक घंटा बिकवाली के दबाव वाला रहा, जिसके कारण निफ्टी की गति में भी कमजोरी आई। हालांकि इसके बाद आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में बाजार में हुई चौतरफा लिवाली के कारण निफ्टी बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले 106.10 अंक की छलांग के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,626.95 अंक तक पहुंच गया। आज का कारोबार खत्म होने के पहले के आखिरी मिनट में हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी भी थोड़ा नीचे गिर कर 84.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,605.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 7.82 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.17 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 2.93 प्रतिशत, यूपीएल 2.73 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 2.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब 1.97 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.49 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.48 प्रतिशत, सिप्ला 1.32 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)