Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

जरूरत पड़ी तो दोबारा से ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे : टिकैत

बागपत। बागपत जिले के जाट भवन पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और पहलवान 2024 के लोकसभा चुनावों में जवाब देने का काम करेंगे। कहा कि हमारे हाथ में अभी भी सबकुछ है। जरूरत पड़ी तो दोबारा से ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर दिल्ली के लिए रवाना होने का भी काम करेंगे।

पहलवानों पर बोले टिकैत तानाशाह बन चुकी है सरकार

कहा है कि सरकार तानाशाह बन चुकी है। दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने को समझौते के साथ बंद कराना चाहिए, जिससे सभी का सम्मान हो।नरेश टिकैत रविवार को बागपत के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित जाट भवन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जाट किसानों के साथ वार्ता की।

दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे धरने को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार तानाशाह बन चुकी है। सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों और पहलवानों के साथ गलत तरीके से कार्य कर रही है। सरकार को पहलवानों के बीच बैठकर मामले का समझौता कराना चाहिए। जिस तरह दिल्ली पुलिस ने रात में पहलवानों के साथ मारपीट की है वो दर्शाता है कि भारत सरकार की मंशा क्या है। वार्ता के बाद नरेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गये। (हि.स.)