Friday, November 22"खबर जो असर करे"

चीन से तनाव के बीच आज बाइडन से मिलेंगे फिलीपीन्स के राष्ट्रपति मार्कोस

वाशिंगटन (Washington)। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) सोमवार को फिलीपीन्स (President of the Philippines) के अपने समकक्ष फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (Ferdinand Marcos Jr.) की व्हाइट हाउस में मेजबानी करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दक्षिण चीनी सागर में फिलीपीन्स के पोतों की चीनी नौसेना की ओर धमक बढ़ रही है।

मार्कोस की वाशिंगटन यात्रा पिछले सप्ताह दोनों देशों के बीच हुए सबसे बड़े युद्धाभ्यास के बाद हो रही है। अमेरिका और फिलीपीन की वायुसेनाएं सोमवार को 1990 के बाद से पहली बार संयुक्त लड़ाकू प्रशिक्षण शुरू करेंगी। फिलीपीन्स ने इस साल अमेरिका को अपने चार सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।

वाशिंगटन रवाना होने से पहले मार्कोस ने कहा कि वह अमेरिका के साथ विस्तृत क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जो न केवल हमारे समय की चिंताओं का समाधान करेगा बल्कि हमारे अहम मूल हितों को भी साधेगा। गत 10 साल में मार्कोस फिलीपीन्स के पहले राष्ट्रपति हैं जो अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।