रावलपिंडी (Rawalpindi)। पाकिस्तान (Pakistan) ने दो मैचों की एकदिनी श्रृंखला (two match ODI series) के पहले मैच में न्यूजीलैंड केो 5 विकेट (beat New Zealand by 5 wickets) से हराकर एकदिवसीय प्रारूप में अपनी 500वीं जीत (His 500th win in ODI format) दर्ज की।
इसी के साथ पाकिस्तानी टीम, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद 500 जीत के आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई, जिसने अपने 949वें एकदिवसीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की। ऑस्ट्रेलिया 594 जीत के साथ सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद भारत 539 पर है।
पाकिस्तान ने फरवरी 1973 में एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था और अगस्त 1974 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे एकदिवसीय मैच में प्रारूप में पहली जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिनी मैच की बात करें तो इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 288 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मिचेल के अलावा विल यंग ने भी 86 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ ने 2-2 व शादाब खान ने 1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमान के 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी व इमाम उल हक (60) के अर्धशतक की बदौलत 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। जमान और इमाम के अलावा कप्तान बाबर आजम ने 49 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 42 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने 2, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट लिया।