Thursday, November 14"खबर जो असर करे"

नेपाल में आरएसपी अध्यक्ष लामिछाने ने प्रचंड सरकार को दी समर्थन वापसी की चेतावनी

काठमांडू। नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को सिंहदरबार में सांसद पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे।

लामिछाने ने कहा कि सरकार को दिए गए समर्थन पर चर्चा करनी होगी। इसकी समीक्षा की जानी चाहिए, क्योंकि यह एक आपत्तिजनक घटनाक्रम है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में सरकार का साथ नहीं देंगे।

23 अप्रैल को हुए संसदीय उपचुनाव में लामिछाने चितवन 2 से दोबारा निर्वाचित हुए हैं। तीन सीटों के उपचुनाव में लामिछाने की पार्टी ने एक और सीट जीतकर संसद में 21 सीटें हासिल कर ली हैं।

आरएसपी नेपाल की संसद में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है। लामिछाने पहले प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधान मंत्री के साथ गृह मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। हालांकि, नागरिकता मामले में सर्वोच्च अदालत के दिये आदेश से उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई थी।

अगर लामिछाने के नेतृत्व वाली आरएसपी अपना समर्थन वापस ले लेती है तो भी प्रधानमंत्री प्रचंड सरकार अपना बहुमत नहीं खोएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री प्रचंड ने आरएसपी को सरकार में शामिल करने की कोशिश शुरू कर दी है। (हि.स.)