लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 30वें मैच में गुजरात जायंट्स (GT) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 7 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में LSG की टीम केएल राहुल के अर्धशतक (68) के बावजूद 20 ओवर में 128/7 का स्कोर ही बना पाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने पॉवरप्ले के बाद 40/1 का स्कोर बनाया। हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में राहुल और काइल मेयर्स की जोड़ी ने पॉवरप्ले में 53 रन जोड़ डाले। बेहतरीन शुरुआत के बाद राहुल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन आखिरी ओवरों में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी कर GT को जीत दिला दी।
राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 7,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने 212 पारियों में 7,000 रन बनाए थे। राहुल ने सिर्फ 197 पारियों में ये कारनामा किया है। तीसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। उन्होंने 246 पारियों में 7,000 रन पूरे किए थे। चौथे स्थान पर सुरेश रैना (251) और पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा (258) हैं।
मैच में LSG के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले अमित मिश्रा ने लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 158 मैच में 23.77 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल (177) और ड्वेन ब्रावो (183) ने लिए हैं। वह IPL में 3 बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
हार्दिक ने मैच में 50 गेंद में 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए। यह उनके IPL करियर का 9वां अर्धशतक रहा। वह IPL 2022 के बाद कप्तान के रूप में 9 बार 30+ का स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा। कप्तान के रूप में 2022 के बाद उन्होंने 8 बार 30+ का स्कोर बनाया है। पहले स्थान पर राहुल हैं। उन्होंने 12 बार यह कारनामा किया है।
GT के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने IPL करियर का 150वां मैच खेला। उन्होंने अपने IPL करियर में 25 से ज्यादा की औसत से 2,514 रन बनाए हैं। शुभमन गिल शून्य पर आउट हुए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह साल 2021 के बाद IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज बने हैं। वह 38 पारियों में 4 बार 0 पर आउट हुए हैं।
GT के गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। शमी ने 3 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 18 रन खर्च किए। जयंत यादव ने 4 ओवर में 26 रन दिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट झटका। मोहित ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। नूर अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
GT के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, शमी ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन खर्च किए। जयंत यादव ने 4 ओवर में 26 रन दिए, लेकिन मोहित ने जो आखिरी ओवर डाला वो कमाल का था। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।