-बिलौआ थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर। बिलौआ इलाके मे शुक्लहारी पंचायत के सहायक सचिव ने सरपंच के ससुर की मारपीट कर दी। उनका गिरेबान पकडक़र लात-घूसों से पीटा। पीडि़त का आरोप है कि अंबेडकर महाकुंभ मे शामिल होने के लिए उन्हे और गांव के कुछ लोगों को ग्वालियर आना था। लेकिन सचिव बस लेकर चला गया। जब इस बात का विरोध किया तो उसने मारपीट कर दी। पिटाई होने पर वह थाने पहुंचे और सचिव पर मामला दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक शुक्लहारी निवासी वीरेन्द्र कुमार पचौरी के साथ मरपीट की गई है। उनकी बहू शुक्लहारी से सरपंच है। उन्होने बताया कि रविवार को ग्वालियर मेे अंबेडकर महाकुंभ मे सीएम शिवराज सिंह चौहान आए हुए थे। उनके गांव से भ एक बस जाना था। इसलिए वह खुद और उन्होने गांव के कुछ लोगों को इकट्ठा किया और ग्वालियर आने के लिए बस का इंतजार करने लगे। लेकिन बस को पंचायत सहायक सचिव देवेन्द्र कुशवाह लेकर चला गया। उसे फोन लगाया तो वह बहाने बनाकर टालता रहा। फिर वह किसी तरह अपने साधन से गांववालों को लेकर आए। वहां से आने के बाद अडुपुरा पर देवेन्द्र उन्हे मिला। उन्होने विरोध किया तो वह भडक़ उठा। उसने वीरेन्द्र का गिरेवान पकड़ा औरजमीन पर पटककर लात घूसों से पीटा। यहीं नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद बीरेन्द्र बिलौआ थाने पहुंचे और देवेन्द्र कुशवाह पर एफआईआर कराई।