Friday, November 22"खबर जो असर करे"

नरेला में अनवरत जारी रहेगा विकास : मंत्री सारंग

– चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल (Bhopal)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने शनिवार को नरेला विधानसभा (Narela Assembly) अंतर्गत वार्ड 38 के विभिन्न क्षेत्रों में आरसीसी सड़क (RCC Road) एवं नाली निर्माण कार्यों (drain construction works) का भूमि-पूजन (Bhoomi Poojan) किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2008 से पहले नरेला विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, जिससे यह पिछड़ी विधानसभा के रूप में जानी जाती थी। वर्तमान में हर घर नर्मदा जल, पक्की सड़कों का जाल, आदर्श ड्रेनेज सिस्टम, स्कूल, कॉलेज, फ्लाईओवर के साथ विभिन्न विकास कार्यों की सौगात रहवासियों को मिली है। इससे अब नरेला आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो रही है। जन-प्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।

वार्ड 38 में करोंडों की लागत से होंगे विकास कार्य
मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में करोड़ों की लागत से विकास कार्य किये जा रहे हैं। वार्ड 38 में सीसी सड़क एवं नालियों के निर्माण से रहवासियों को सुविधा के साथ ही क्षेत्र में विकास का विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि सुभाष कॉलोनी, पुरूषोत्तम नगर, राजीव नगर, सेमरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण का निर्माण कराया जाएगा।

विकास की सौगात के लिये रहवासियों ने जताया आभार

शारदा मंदिर पुरूषोत्तम नगर में भूमि-पूजन कार्यक्रम में मंत्री सारंग का रहवासियों ने स्वागत किया। यहाँ विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंचों से रहवासियों द्वारा मंत्री सारंग पर पुष्प-वर्षा की गई। इस दौरान ढोल-ताशों के साथ आतिशबाजी भी की गई। (एजेंसी, हि.स.)