काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार को नया साल विक्रम संवत 2080 बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। नए साल के अवसर पर आज देशभर में सार्वजनिक अवकाश है।
नेपाल के आधिकारिक कैलेंडर विक्रम संवत के अनुसार आज नववर्ष है। विक्रम संवत को मान्यता केवल नेपाल ने दिया है।
सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के दिन यानी बैसाख की पहली तारीख से विक्रम संवत का नया साल शुरू होता है।
नेपाल में लिच्छवी, मल्ल, सेन और शाह राजवंशों के शिलालेखों में विक्रम संवत का उल्लेख मिलता है। इसलिए इस बारे में एक बहस है कि इसे औपचारिक रूप से सरकारी संवत के रूप में कब मान्यता दी गई थी।
नेपाल में नया साल काठमांडू के पास भक्तपुर जिले में बिस्का जात्रा, थिमी में जिवे वेदी और तराई में सिंदूर जशा, सिरुवा उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसलिए नववर्ष का विशेष सांस्कृतिक महत्व है। (हि.स.)