Friday, September 20"खबर जो असर करे"

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

मोहाली (Mohali)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 18वें मुकाबले में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat titans -GT) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही GT एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आई है। टीम की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है। दूसरी ओर PBKS की यह 4 मैचों में दूसरी हार है। GT के खिलाफ यह उसकी 3 मैच में दूसरी हार है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट (36) सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। 154 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी GT टीम ने 3 विकेट खोकर ही आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। PBKS की ओर से अर्शदीप, रबाडा, सैन कर्रन और हरप्रीत ने 1-1 विकेट लिए। GT के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’चुने गए।

GT ने PBKS के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरे। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 56 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए युवा शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा (30) के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए गिल और साई सुदर्शन (19) के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। चौथे विकेट के लिए गिल और डेविड मिलर ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

GT (15) IPL में शुरुआती 20 मैच के बाद संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इस मामले में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) की बराबरी हासिल की। PBKS (13) इस मामले में दूसरे नंबर पर है। इस मुकाबले में गुजरात के जीत के सबसे बड़े नायक सलामी बल्लेबाज गिल रहे। उन्होंने 136.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी जमाया। यह उनके IPL करियर का 16वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 40 गेंदों पूरा किया।

PBKS की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (0) आउट हो गए। कुछ देर बाद ही शिखर धवन (8) भी चलते बने। शॉर्ट ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए रन गति को आगे बढ़ाया। हालांकि, वह पारी को लंबा नहीं खींच पाए 36 के स्कोर पर आउट हो गए। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मध्यक्रम ने भी निराश किया। जितेश शर्मा (25), भानुका राजपक्षे (20), सैम कर्रन (22) जल्दी आउट हो गए।