Friday, November 22"खबर जो असर करे"

IPL 2023: रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना, जानें पूरा मामला

मुंबई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2023 के 17वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) को 3 रन से हरा दिया था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से चमके थे, लेकिन अंपायर के साथ उनका बड़ा विवाद भी हो गया था। इसको लेकर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है।

मैच के दौरान दूसरी पारी में RR गेंदबाजी कर रही थी और मैदान पर काफी ओस पड़ रही थी। इसके बाद अंपायरों ने खुद ही दूसरी पारी में गेंद को बदल दिया। उन्होंने किसी भी खिलाड़ी से इससे बारे में बात नहीं की। ये बात जब अश्विन को पता चली तो वह काफी भड़क गए। वह अंपायर के पास गए और उनके फैसले पर सवाल उठाने लगे। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनके खिलाफ बयान दिया।

BCCI ने इस मामले में क्या कहा?
भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “CSK के खिलाफ मैच में अश्विन के आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल-1 का अपराध किया है। उन्होंने इसे स्वीकार भी लिया है। मैच रैफरी का निर्णय अंतिम है। उन्हें आगे ऐसा ना करने के लिए कहा गया है।”

अश्विन को मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था। उन्होंने 22 गेद का सामना किया और 136.36 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 शानदार छक्के भी लगाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए CSK के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट भी महज 6.20 की रही।

धीमी ओवर गति के कारण संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मैच की बात करें तो आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर (52) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल (38),रविचंद्रन अश्विन (30) और शिमरोन हेटमायर (30) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।

चेन्नई की तरफ से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा ने 2-2 व मोईन खान ने 1 विकेट लिया।

जवाब में चेन्नई की टीम डेवोन कॉनवे (50), अजिंक्या रहाणे (31), रवींद्र जडेजा (नाबाद 25) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 32) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।

राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2-2 और एडम जाम्पा वव संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।