नई दिल्ली। कमजोर शुरुआत करने के बावजूद तेजड़ियों ने शेयर बाजार के लिए आज के दिन को मजबूती वाले मंगलवार के रूप में बदल दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज खरीदारी के समर्थन के कारण दिन के निचले स्तर से करीब 1 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी करने और मुनाफा कमा कर बंद होने में सफल रहे। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 246.47 अंक और निफ्टी 62.05 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।
दिनभर के कारोबार में आज फार्मास्यूटिकल सेक्टर को छोड़कर बाकी हर सेक्टर और इंडेक्स में तेजी का रुख बना रहा। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयर में पूरे दिन जमकर खरीदारी हुई। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी लगातार खरीदारी का रुख बना रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 269.27 अंक की कमजोरी के साथ 54,251.88 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में कारोबार की शुरूआत होते ही कुछ सेकेंड के लिए मामूली गिरावट का रुख बना, लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने तेजी के साथ लिवाली शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में बाजार में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में कुछ समय के लिए ब्रेक भी लगता हुआ नजर आया, लेकिन बिकवाली के दबाव पर हर बार खरीदारी का जोर भारी पड़ता रहा।
लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के कारण सेंसेक्स की चाल में भी दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पूरे कारोबार में लिवाली का जोर अधिक होने की वजह से सेंसेक्स मामूली झटकों के बावजूद ऊपर की ओर ही बढ़ता गया। लिवाली के समर्थन से दिन का कारोबार बंद होने के कुछ मिनट पहले सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 584.70 अंक और सोमवार के क्लोजिंग लेवल से 296.37 अंक मजबूत होकर आज के सर्वोच्च स्तर 54,817.52 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 246.47 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 54,767.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 91.45 अंक की गिरावट के साथ 16,187.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी को खरीदारों का भरपूर सपोर्ट मिला, जिसके कारण इस सूचकांक ने तेजी से रिकवरी करना शुरू कर दिया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में बाजार में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी की चाल पर भी थोड़ा असर पड़ा, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में खरीदार एक बार फिर हावी हो गए।
शेयर बाजार में दिनभर लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही। कभी कारोबार पर बिकवालों का दबाव बन जाता, तो कभी लिवाल बाजार पर हावी हो जाते। इसके कारण निफ्टी की चाल में भी दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बाजार में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद आज ओवरऑल खरीदारी का जोर ज्यादा बना रहा, जिसके कारण निफ्टी ने भी शुरुआती कमजोरी के दबाव को पीछे छोड़ते हुए शानदार रिकवरी की।
आज का कारोबार बंद होने के 15 मिनट पहले तक खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 81 अंक की मजबूती के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 16,359.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 62.05 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,340.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक 2.35 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.96 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.85 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 1.54 प्रतिशत, नेस्ले 1.33 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.26 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.18 प्रतिशत और टाटा कंस्ट्रक्शन 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)