ग्वालियर । घाटीगांव इलाके में एक दिलचस्प मामला सामने आया। जहां एक पिता अपने बेटे की शादी की जिद पर अड़ गया। जिस लडक़ी से वह बेटे की शादी करना चाहता है उसकी मां राजी नहीं है। इसको लेकर पिता भडक़ उठा ओर लडक़ी के घर मां को धमकाने जा पहुंचा। उसने धमकाते हुए कहा कि तु हारी बेटी की डोली जाएगी तो मेरे घर वर्ना शादी नहीं होने दूंंगा। विरोध किया तो लडक़ी की मां को डंडे से पीटा। अब परेशान होकर मां पुलिस की शरण मे पहुंची। एसडीओपी ने पूरे मामले को समझा और आरोपी पर एफआईआर दर्ज की।
घाटीगांव स्थित हुकुमगढ़ शोभाराम का चक निवासी 40 वर्षीय ममता बंजारा अपनी बेटी सपना के साथ घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल के ऑफिस के पास एक पेड़ के नीचे बैठी रो रही थी। यहां से अचानक पटेल का निकलना हुआ। इस तरह उन्होंने उनको बैठे देखा तो वहां पहुंचकर बातचीत की। यहां ममता बंजारा ने आपबीती सुनाई। ममता ने एसडीओपी को बताया कि उसकी बेटी से बिंबाड़ा चैंतगांव निवासी वेदराम बंजारा अपने बेटे की शादी कराना चाहता है। वह शादी का प्रस्ताव लेकर आया था। जिस पर हम तैयार हो गए थे, लेकिन हमने यह कहा था कि हमारी बेटी आपके बेटे शादी करेगी तो आपकी बेटी हमारे बेटे से शादी करवा दो। इस पर वेदराम भडक़ गया और बोला मेरी लडक़ी तु हारे घर नहीं जाएगी। इस पर ममता की तरफ से भी रिश्ता तोड़ दिया गया। इसके बाद बीती रात वेदराम बंजारा, अपने भाई चिमना बंजारा के साथ आया और गालियां देने लगा। कहने लगा कि अपनी बेटी की शादी मेरे बेटे से कर वरना सही नहीं होगा। इस पर महिला ने विरोध किया तो वेदराम ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। कई बार डंडा मारा जिससे उसका सिर फट गया। अब वह दहशत में है और यहां आकर बैठ गए।
एसडीओपी ने उनको घाटीगांव पहुंचाया, दिया सुरक्षा का आश्वासन
ममता और उसकी बेटी को एसडीओपी घाटीगांव ने घाटीगांव थाना पहुंचाया और वहां थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस ने ममता की शिकायत पर आरोपी हमलावरों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की। पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप कर हिदायत दे दी है कि वह इनके पास भी न दिखें। इनका कहना है
महिला को सुरक्षा का आश्वासन देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शैलेन्द्र गुर्जर, थाना प्रभारी घाटीगांव