Friday, November 22"खबर जो असर करे"

BCCI ने की घरेलू सत्र 2023-24 के कार्यक्रम की घोषणा, खेले जाएंगे कुल 1846 मैच

– दलीप ट्रॉफी से शुरू होगा घरेलू सीजन, देवधर ट्रॉफी की हुई वापसी

मुंबई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने मंगलवार को भारत (India) के घरेलू सत्र 2023-24 के कार्यक्रम की घोषणा की। सीजन में जून 2023 और मार्च 2024 (between June 2023 and March 2024) के आखिरी सप्ताह के बीच कुल 1846 मैच (Total 1846 matches) खेले जाएंगे।

दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत होगी। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 जून, 2023 से 16 जुलाई, 2023 तक खेला जाएगा। इसके बाद देवधर ट्रॉफी होगी – जो 24 जुलाई, 2023 से 03 अगस्त, 2023 तक खेली जाएगी। ये दोनों टूर्नामेंट छह जोन – मध्य, दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्व में खेले जाएंगे। ईरानी कप, जो सौराष्ट्र को शेष भारत की ओर ले जाएगा, 01 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा।

तीन बहु दिवसीय टूर्नामेंट के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी होगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 16 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा और 06 नवंबर, 2023 तक चलेगा। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 की अवधि में खेला जाएगा।

सफेद गेंद के दोनों टूर्नामेंट में 38 टीमें खेलेंगी, जिन्हें सात टीमों के दो समूहों और आठ टीमों के तीन समूहों में विभाजित किया जाएगा।

क्रिकेट की दुनिया में प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक – रणजी ट्रॉफी – 05 जनवरी, 2024 से शुरू होगी और 14 मार्च, 2024 तक चलेगी। 38 टीमों को पांच समूहों में विभाजित किया जाएगा, जहां चार एलीट समूहों में 8 टीमें होंगी। प्रत्येक टीम और प्लेट ग्रुप में 6 टीमें शामिल होंगी। एलीट ग्रुप की टीमें लीग स्टेज के 7 मैच खेलेंगी और हर ग्रुप से दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। प्लेट ग्रुप की छह टीमें लीग चरण के पांच-पांच मैच खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

महिला घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी से होगी, जो 19 अक्टूबर, 2023 से 09 नवंबर, 2023 तक खेली जाएगी।

इसके बाद सीनियर महिला इंटर जोनल ट्रॉफी – 24 नवंबर, 2023 से 04 दिसंबर, 2023 तक खेली जाएगी। 2024 की शुरुआत सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी से होगी, जो 04 जनवरी, 2024 से शुरू होगी और फाइनल उसी का 26 जनवरी, 2024 को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)