Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्र में मिले कोरोना के 32 नये मामले, 63 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 32 नये मामले (32 new cases of corona) सामने आए हैं जबकि 63 मरीज कोरोना संक्रमण (63 patients corona infection free) से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 170 रह गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में 582 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 32 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 550 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 5.4 रहा। नए मामलों में भोपाल में 9, इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम 3, गुना, रायसेन और सतना में 2-2 तथा दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 37 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 133 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,55,347 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,400 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 63 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 201 से घटकर 170 रह गई। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,777 है। इधर, प्रदेश में 09 अप्रैल को शाम 6.00 बजे तक कोरोना वैक्सीन के 13 करोड़, 39 लाख, 37 हजार, 295 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)