Friday, September 20"खबर जो असर करे"

अडाणी समूह के अमन कुमार सिंह का एनडीटीवी के निदेशक मंडल से इस्तीफा

नई दिल्ली (New Delhi)। अडाणी समूह (Adani Group) के कॉरपोरेट ब्रांड संरक्षक अमन कुमार सिंह (Corporate Brand Patron Aman Kumar Singh) ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (New Delhi Television Limited) (एनडीटीवी) के निदेशक मंडल से इस्तीफा (resignation from the board of directors) दे दिया है।

एनडीटीवी ने पिछले सप्ताह शेयर बाजार को सूचित किया है-‘अमन कुमार सिंह ने अपनी व्यस्तताओं के चलते कंपनी के गैर कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 01 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गया है।’

अमन कुमार सिंह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी हैं। वो छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर पिछले साल नवंबर में अडाणी समूह ज्वाइन किया था। सिंह को एनडीटीवी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था।

छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा ने पिछले साल फरवरी में अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। (एजेंसी, हि.स.)