Friday, September 20"खबर जो असर करे"

IPL 2023: KKR को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए शाकिब अल हसन

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2023 से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबरों के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (star all-rounder Shakib Al Hasan) IPL 2023 से हट चुके हैं।

क्रिकबज के अनुसार, शाकिब ने औपचारिक रूप से KKR फ्रेंचाइजी को अपनी अनुपलब्धता में बारे में जानकारी दे दी है। अभी KKR की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

शाकिब इस समय बांग्लादेश में ही मौजूद हैं और 4 अप्रैल से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे। शाकिब के साथी खिलाड़ी लिटन दास का टेस्ट मैच के बाद KKR से जुड़ने की उम्मीद है। बता दें, शाकिब को KKR ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर ही अपने साथ खरीदा था। वह पहले भी इसी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

शाकिब ने IPL 2011 में पहली बार हिस्सा लिया था। एक दशक से लम्बे अपने IPL करियर में उन्होंने 71 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 19.82 की औसत और 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 7.44 की इकॉनमी रेट से अब तक 63 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शाकिब ने अपने टी-20 करियर में 450 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 403 टी-20 मैचों में 451 विकेट ले लिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज बने थे। इस सूची में शाकिब से आगे वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (615) और सुनील नरेन (478), अफगानिस्तान के राशिद खान (528) और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (469) हैं।