Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

बीजापुर : पूर्व मंत्री ने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामों में पंहुचकर राहत सामग्री का किया वितरण

बीजापुर, 19 जुलाई (एजेंसी)। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम तारलागुडा, आटुकल्ली, कोण्डामौसम, नारहोनापल्ली, कंदला, रामपेट पंहुचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ़ प्रभावितों को मदद करने के लिए राशन कपड़े बर्तन जैसे जरूरी चीजें बांटी। जिले में अनवरत बारिश से आई बाढ़ ने उक्त गांव को जलमग्न कर दिया था, अब बाढ़ का पानी कम हो रहा है।

बाढ़ प्रभावित ग्रामीण दोबारा बाढ़ आने की दहशत के चलते अब गांव लौटना नहीं चाहते है, तरलागुड़ा मुख्य सडक़ के किनारे उन्हें जमीन मुहैया कराने की मांग की गई है, लेकिन वन विभाग के ग्रामीणों को जमीन देने से इनकार कर दिया है, यह बातें पूर्व मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने कही है। इस पर पूर्व मंत्री ने अपने स्तर पर पहल करने का भरोसा दिलाया है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने ग्रामीणों में काफी देर तक चर्चा के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेंकट गुज्जा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, फूलचंद गागड़ा, बलदेव उरसा, मंडल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम, राकेश केतारप, गिरिजा शंकर तामड़ी, नरसिह रेड्डी, सचिन आत्राम, बुधराम मट्टी, मुकेश वासम, धनंजय, वेंकटेश्वर व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।