अहमदाबाद (Ahmedabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के 16वें संस्करण का शुक्रवार से धमाकेदार आगाज (big bang) हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने ‘मनचला’ गाना गाकर की। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने इस सीजन की जानकारी दी।
IPL 2023 के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तुति बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर अरिजीत ने की। उन्होंने अपनी शानदार गायकी से फैंस का मन मोह लिया। स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस उनके साथ गुनगुनाने लगे। इस दौरान उन्होंने ‘ए वतन मेरे वतन’, ‘वंदे मातरम’, ‘लहरा दो’, ‘केसरिया तेरा इश्क है पीया’, ‘चन्ना मेरेया मेरेया’, ‘तू मेरे कोई ना होके भी कुछ लागे’ और ‘झूमे जो पठान मेरी जान’ जैसे अपने हिट नंबर्स की प्रस्तुति दी।
अरिजीत के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने डांस मूव्य से फैंस को रोमांचित करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया। तमन्ना ने ‘ऊं अंटा आ मामा’, ‘तूने मारी एंट्रियां, दिल में बजी घंटीयां’ और ‘जोगिरा धारा’ पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना ने ‘सामी-सामी’, ‘तेरे झलक शर्फी श्रीवल्ली’, ‘डोलिरा ढम ढम’, ‘नाटू-नाटू’ पर प्रस्तुति दी। मैदान में मौजूद दर्शकों ने दोनों के डांस पर जोरदार तालियों से अभिवादन किया।
बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति के बाद मंच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों रोजर बिन्नी (अध्यक्ष), जय शाह (सचिव) को बुलाया गया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या बग्घी में बैठकर मंच तक पहुंचे। फैंस का अभिवादन स्वीकारने के बाद दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए चले गए। खचाखच भरे स्टेडियम में फैंस की हूटिंग से दोनों कप्तान काफी खुश नजर आए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants-GT) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings-CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखा है। यह गुजरात की चेन्नई पर तीन मैचों में तीसरी जीत है। गुजरात ने IPL 2022 में खेले गए दोनों मैचों में चेन्नई को हराया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। गुजरात से रुतुराज गायकवाड़ (92) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राशिद खान ने 2 विकेट लिए। 179 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। चेन्नई के लिए राजवर्धन ने 3 विकेट लिए।
गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरे। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 65 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए युवा गिल और रिद्धिमान साहा (25) के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए गिल और साईं सुदर्शन (22) के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। अंत में विजय शंकर (27) और राशिद खान (10*) ने मैच में रोमांच पैदा किया।
इस मुकाबले में गुजरात के जीत के सबसे बड़े नायक सलामी बल्लेबाज गिल रहे। उन्होंने 175.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में तेजी से 63 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का 15वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने केवल 30 गेंदों में ही पूरा कर लिया। गिल गुजरात के लिए अब तक 16 मैचों में 546 रन बना चुके हैं।
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के दौरान ही टीम ने डेवोन कॉनवे (1) और मोईन अली (23) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। एक छोर पर मजबूती से टिकते हुए रुतुराज ने लगातार रन बनाते हुए टीम को आगे बढ़ाया। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बेन स्टोक्स (7), अंबाती रायडू (12), शिवम दुबे (19) और रविंद्र जडेजा (1) कमाल नहीं दिखा सके। अंत में धोनी ने 7 गेंद में 14 रन बनाए।
धोनी IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए हैं। शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ मैच खेलते समय उनकी उम्र 41 साल और 267 दिन की रही। उन्होंने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट (41 साल और 185 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
गायकवाड़ ने 184.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 92 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 9 छक्के भी जड़े। यह उनके IPL करियर का 11वां अर्धशतक रहा। वह दुर्भाग्यशाली रहे जो लीग में अपना दूसरा शतक जमाने से चूक गए। लीग में अपना सबसे तेज अर्धशतक (23 गेंद) जमाते हुए उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। गायकवाड़ ने 8वीं बार चेन्नई के लिए 70 या उससे अधिक रनों की पारी खेली।
कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। गायकवाड़ के एक दनदनाते शॉट को बाउंड्री लाइन पर रोकने के प्रयास में अपने घुटने में चोट लगवा बैठे। फिलहाल विलियमसन की चोट को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। इतना जरूर है कि अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो यह गुजरात के लिए चिंता की बात होगी।