Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Ire vs Ban: तीसरे टी-20 में आयरलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, दूसरी बार दी शिकस्त

चटगांव (Chittagong)। आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) ने चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20 International Series) के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से हरा (Beat 7 wickets) दिया। इस जीत से आयरलैंड को कुछ खास लाभ नहीं हुआ, क्योंकि टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज गंवा चुकी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे जिसके चलते उसने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 19.2 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम की ओर से शमीम हुसैन (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 125 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज कर ली। आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद, राशिद हुसैन और इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 17 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज रॉस अडायर (7) आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकनर (4) भी आउट होकर चलते बने। इस बीच कप्तान स्टर्लिंग ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 187.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 77 रन बनाए। यह उनका 21वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा।

पहले बल्लेबाजी करनी उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले लिटन दास 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद नजमुल हसन शांतो (4), रोनी तालुकदार (14), शाकिब अल हसन (6) और तौहीद हृदोय (12) भी आउट हो गए। शमीम ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को 124 तक पहुंचाया। आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर ने 3 और मैथ्यू हम्फ्रीज ने दो विकेट लिए।

आयरलैंड की ओर से अडेयर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन दिए। मैथ्यू हम्फ्रीज ने 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बेन व्हाइट,हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर और गैरेथ डेलानी को 1-1 विकेट मिला। शमीम को छोड़कर कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज आयरलैंड के गेंदबाजों के सामने अच्छा नहीं कर पाया।

आयरलैंड ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दूसरी बार बांग्लादेश को शिकस्त दी है। इससे पूर्व टीम ने 14 साल पहले ट्रेंट ब्रिज में खेले गए एक मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच अब तक इस फॉर्मेट में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से बांग्लादेश ने 5 में जीत दर्ज की है। दूसरी और आयरलैंड ने 2 मैच जीते हैं, दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।