Friday, September 20"खबर जो असर करे"

सीतारमण से मिले जगन रेड्डी, लंबित कोषों को जल्द जारी करने का किया आग्रह

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। रेड्डी ने सीतारमण से राज्य के लंबित कोषों को जल्द जारी करने का अनुरोध किया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री के साथ जगन मोहन रेड्डी की यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। इस दौरान उन्होंने गोदावरी नदी पर पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए 55,657 करोड़ रुपये के लागत अनुमान को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध वित्त मंत्री से किया। इसके अलावा रेड्डी ने राज्य पर आर्थिक दबाव को दूर करने के लिए सभी लंबित वित्तीय कोषों को भी जल्द मंजूरी देने की बात कही। जगन रेड्डी ने इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। (एजेंसी, हि.स.)