Friday, September 20"खबर जो असर करे"

प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

– भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री होंगे शामिल

भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस (Indian Army Commander’s Conference) में शामिल होंगे और भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का शुभारम्भ करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए 30 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 अप्रैल की भोपाल यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही कार्यक्रमों के समय और स्वरूप से संबंधित चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और सेना एवं रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को प्रातः भोपाल विमानतल पर पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां से वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में होने वाली भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली नवीन ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग में शिवाजी नगर में उपस्थित होकर उनका अभिवादन और स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के संदर्भ में रानी कमलापति स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल प्रवास अवधि में आवश्यक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमांडर कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में 30 मार्च को भोपाल आगमन संबंधी चर्चा भी अधिकारियों से की। (एजेंसी, हि.स.)