Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश का जीवन युवा पत्रकारों के लिए प्रेरक : शिवराज

– मुख्यमंत्री ने “रिपोर्टिंग इंडिया” पुस्तक के हिंदी संस्करण का किया विमोचन

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश (senior journalist prem prakash) का जीवन युवा पत्रकारों (young journalists) के लिए प्रेरक है। उन्होंने अपनी योग्यता और लगन से पत्रकारिता के क्षेत्र में संघर्ष करते हुए निरंतर 70 वर्ष अतुलनीय कार्य किया है। उनके व्यापक अनुभव से नई पीढ़ी काफी कुछ सीख सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं के निर्माण के लिए व्यक्ति किस तरह अपनी जिद, जुनून और जज्बे से सफलता के शिखर तक पहुंचता है, इसका उदाहरण वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश का जीवन है।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को भोपाल में होटल ताज लेक फ्रंट में वरिष्ठ पत्रकार (एएनआई न्यूज एजेंसी के संस्थापक) प्रेम प्रकाश द्वारा लिखी गई पुस्तक “रिपोर्टिंग इंडिया” का विमोचन कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1957 में एक कैमरामेन से सफर शुरू करने वाले प्रेम प्रकाश ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें भारत की प्रथम टीवी समाचार एजेंसी की स्थापना में सफलता मिली। आज विश्व के अनेक देशों में यह न्यूज एजेंसी कार्यरत है। एजेंसी सर्वव्यापी और लोकप्रिय बनी है और इसके सैकड़ों संवाददाता हैं। प्रेम प्रकाश इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में 70 वर्ष के अनुभवों को एक किताब में समाहित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रेम प्रकाश का मध्यप्रदेश आगमन और उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने पुस्तक प्रकाशन के लिए प्रेम प्रकाश को बधाई दी और प्रकाशक प्रभा खेतान फाउंडेशन के इस प्रयास को सराहनीय बताया। मुख्यमंत्री ने चर्चा-सत्र में पत्रकार रशीद किदवई द्वारा प्रेम प्रकाश से हुई बातचीत में शामिल होकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर और प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। प्रदेश सबसे बड़ा गेहूँ निर्यातक राज्य है। प्रदेश की कृषि विकास दर में वृद्धि हुई है। हर पैरामीटर पर मध्यप्रदेश ने अच्छा कार्य करके दिखाया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, सहरिया और भारिया के परिवारों के पोषण स्तर में सुधार के लिए राशि देने का कार्य हो या नई लाड़ली बहना योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं। अन्य राज्यों द्वारा भी इन उपलब्धियों को इतिहास रचने की संज्ञा दी गई है।

इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, हितानंद शर्मा, विधायक पीसी शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि और मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)