

”काटा लगा गर्ल” एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला बच्चा गोद लेने के अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सरोगेसी के लिए मना कर दिया है और बच्चा गोद लेना चाहती हैं। इसके लिए प्रयास कर रही हैं। शेफाली का कहना है कि बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया चल रही है और इसमें काफी समय लग रहा है।
शेफाली जरीवाला की पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली। इसके बाद शेफाली पराग त्यागी से मिलीं। पहले पति को तलाक देकर शेफाली ने पराग से शादी की और अब मां बनना चाहती हैं। मीडिया से बात करते हुए शेफाली ने कहा, ”इससे पहले मैं इंटरव्यू में एडॉप्शन पर खुलकर अपने विचार रख चुकी हूं। मैं अपना परिवार पूरा करना चाहता हूं। बाहरी दुनिया में ऐसे कई बच्चे हैं जो अनाथ हैं, जिन्हें घर की जरूरत है। मैं और पराग दोनों ही जेनेटिक लिंकेज की परवाह नहीं करते, हम नहीं चाहते कि बच्चा हमारा अपना ही होना चाहिए, इसलिए हमने बच्चे को गोद लेने का फैसला किया, लेकिन यह प्रक्रिया बिल्कुल भी आसान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चा गोद लेने की पूरी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह सब जल्द ही खत्म हो जाएगा और मैं जल्द ही मां बन सकती हूं।