Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

बिना वैलिड वीजा के रह रहे नाईजीरियन को किया डिपोर्ट

नई दिल्ली, 19 जुलाई (एजेंसी)। द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड (एएटीएस) ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत एक नाईजीरियन को पकड़ा है। इसकी पहचान एनीरिबे कालेब अजगबा (36) के रूप में हुई है। यह नाइजीरिया का रहने वाला है।

द्वारका जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार और एएटीएस के इंचार्ज कमलेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था।

पुलिस ने मुखबीर और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अफ्रीकी नागरिक से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की। लेकिन वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया। इसका वीजा समाप्त हो चुका था। ओवर स्टेइंग को ले कर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे एफआरआरओ के समक्ष पेश किया। जहां से डिपोर्ट करने के लिए उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।