Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

भारतीय युद्धपोत सुजाता ने दक्षिण पूर्वी अफ्रीका में मापुटो बंदरगाह का दौरा किया

नई दिल्ली। भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुजाता ने विदेशी तैनाती के दौरान दक्षिण पूर्वी अफ्रीका के शहर मोजाम्बिक स्थित मापुटो बंदरगाह का दौरा किया है। कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान के इस जहाज की 19-20 मार्च तक दूर समुद्र में विदेशी तैनाती की गई थी। आईएनएस सुजाता की इस यात्रा ने दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाया है।

मापुटो बंदरगाह पर भारतीय पोत की अगवानी कैप्टन नितिन कपूर, डीए प्रिटोरिया, कमांडेंट एनआरएन सिवा बाबू, कोस्ट गार्ड अफ्लोट सपोर्ट टीम और मोजाम्बिक नौसेना के कैप्टन फ्लोरेंटिनो होसे नारसिसो ने की। पोत का स्वागत मोजाम्बिक के नेवी बैंड और पारंपरिक नृत्य कला प्रदर्शन के साथ किया गया। आईएनएस सुजाता के कमांडिंग ऑफिसर ने मोजाम्बिक नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल यूजेनियो डायस डॉ. सिल्वा मुआतुका से मुलाकात की। इस मौके पर मापुटो के महापौर अंकन बनर्जी, भारत के उच्चायुक्त और कई अन्य सैन्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।

मोजाम्बिक नौसेना के लगभग 40 कर्मियों ने क्रॉस डेक प्रशिक्षण के लिए जहाज का दौरा किया, जिसमें प्रशिक्षण सुविधाओं का भ्रमण, ड्राइविंग ऑपरेशन के बारे में ब्रीफिंग, हल्के हथियारों पर प्रशिक्षण, दृश्य संचार, मशीनरी का रखरखाव और जहाज पर स्वच्छता शामिल थी। दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच कई अन्य गतिविधियों में सुबह योग सत्र, फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। सुजाता पर एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें कई भारतीय, मोजाम्बिक गणमान्य व्यक्तियों और राजनयिकों ने भाग लिया। (हि.स.)