मुंबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) के 16वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants-GG) को 8 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर की यह 7 मैचों में दूसरी जीत है। इस धमाकेदार जीत के बाद टीम ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। गुजरात की यह 7 मैचों में पांचवीं हार है। टीम अब अंतिम पायदान पर आ गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बैंगलोर टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 99 रन बनाए। गुजरात की ओर से किम गार्थ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।
बैंगलोर ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर से विरोधियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पहले विकेट के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और स्टार बल्लेबाजी डिवाइन ने केवल 57 गेंदों में 125 रनों की साझेदारी निभाते हुए शानदार शुरुआत दी। इस बीच मंधाना 31 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। एलिस पेरी ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 19* रन बनाए।
डिवाइन ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए। जैसा कि पूर्व में बताया गया यह WPL की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। डिवाइन समेत केवल तीन बल्लेबाज ही 90 या उससे अधिक के स्कोर बना पाई हैं। इसमें एलिला हीली (96) और ताहलिया मैकग्राथ (90) भी शामिल है।। WPL में यह पहले विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी रही। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग और शफाली वर्मा (162) के नाम दर्ज है।
WPL 2023 में अब सबसे ज्यादा रन डिवाइन के नाम दर्ज हो गए हैं। एक धमाकेदार पारी ने उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। डिवाइन ने 7 मैचों में 38.00 की बल्लेबाजी औसत और 175.00 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से अब तक 266 रन बना लिए हैं। 2 अर्धशतकों के साथ डिवाइन अब तक 32 चौके और 13 छक्के जमा चुकी हैं। वह छक्कों के मामले में शीर्ष पर हैं। शफाली (11) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
गुजरात की ओर से वोल्वार्ड्ट और मेघना (31) ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों में 63 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके बाद वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में 52 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती दी। गार्डनर ने 157.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में 41 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वोल्वार्ड्ट ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 161.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जमाए। 23 वर्षीय इन खिलाड़ी ने WPL 2023 के तीन मैचों में 42.00 की बल्लेबाजी औसत से 126 रन बनाए हैं। इससे पूर्व उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 57 रन बनाए थे।