Friday, November 22"खबर जो असर करे"

कर्मचारियों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकारः CM शिवराज

– मुख्यमंत्री से कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण (employee welfare) के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार (state government) कर्मचारी, जनता और राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। क्षमता के अनुरूप अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के कार्य किए जाएंगे। बहनों के सशक्तिकरण के लिए भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर रहे थे। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की और अपनी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आपके द्वारा कर्मचारियों के कल्याण के लिए रखी गई विभिन्न मांगों पर पूरी ईमानदारी और प्रमाणिकता से निर्णय लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में आंगनवाड़ी की बहनों का सम्मेलन आयोजित कर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को इन्टेंसिव के साथ अन्य लाभ प्रदान करने पर विचार किया जाएगा। चालक-परिचालक बोर्ड का गठन करने का फैसला लिया जाएगा। एनपीएस सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

धनगर समाज की महापंचायत बुलाई जाएगी, मुख्यमंत्री से मिले समाजजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि धनगर समाज की महापंचायत जल्द ही भोपाल में बुलाई जाएगी। समाज के कल्याण में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार जनता की जिंदगी बदलने के अभियान में लगी हुई है।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार शाम को निवास स्थित समत्व भवन में धनगर समाज के लोगों से भेंट कर रहे थे। इस मौके पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, हेमलता चौधरी, नंदकिशोर धनगर, ज्ञानसिंह बघेल, जी.एस. धनगर, पटेल मधुसूदन धनगर तथा राजू सिंह बघेल सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धनगर समाज के लोग पहले अलग-अलग काम-धंधों से ीविका चलाते थे। धीरे-धीरे व्यवसाय खत्म होते चले गये। समाज को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अलग से विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु मंत्रालय बना कर बजट का प्रावधान किया है। प्रदेश में सरकार परिवार की भांति सभी का ध्यान रख रही है। जनता को एक नहीं अनेक सुविधाएँ दी जा रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। जनता की भलाई और उत्थान ही मेरी जिंदगी की सार्थकता है। (एजेंसी, हि.स.)