Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 769 अंक लुढ़का

– सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत और निफ्टी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट की स्थिति बनी रही। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय बाजार दिन भर बिकवाली के दबाव का सामना करता रहा। हालांकि, खरीदारों ने बीच में कई बार लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही जोरदार बिकवाली की वजह से बाजार संभल नहीं सका। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत और निफ्टी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान कंज्यूमर गुड्स को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट की स्थिति बनी रही। मेटल, आईटी और बैंकिंग शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। आईटी इंडेक्स आज लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह ऑटोमोबाइल, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए। बाजार में लगातार जारी बिकवाली के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी दबाव का सामना करते रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.46 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को एक ही दिन में करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 256.55 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 258.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज 2.01 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,630 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,185 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,341 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 104 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,055 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 581 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,474 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में और 39 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वैश्विक स्तर पर जारी कमजोरी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 69.10 अंक टूटकर 58,168.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 253.13 अंक उछल कर आज के सबसे ऊपरी स्तर 58,490.98 अंक तक पहुंच गया।

लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख बन गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की भी कोशिश की, लेकिन इस सूचकांक की चाल लगातार गिरती गई। दोपहर 12 बजे के करीब खरीदारों ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू की, जिससे सेंसेक्स में मजबूती आती नजर आई, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार पर बिकवाल फिर हावी हो गए।

बिकवाली का दौर दोबारा शुरू होने के कारण ये सूचकांक एक बार फिर गिरता चला गया। लगातार जारी बिकवाली की वजह से दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 769.82 अंक का गोता लगाकर 516.69 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 57,721.16 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से इस सूचकांक ने निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 337.66 अंक की कमजोरी के साथ 57,900.19 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि निफ्टी 6.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,160.55 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी अगले 15 मिनट में ही 70.35 अंक उछलकर आज के सर्वोच्च स्तर 17,224.65 अंक तक पहुंच गया।

शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने पर निफ्टी में भी लगातार गिरावट आती चली गई। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की पूरी कोशिश की, जिससे निफ्टी की चाल सुधरती हुई नजर आई। लेकिन आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में दोबारा तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के कुछ समय बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से 237.55 अंक टूट कर 167.20 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 16,987.10 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण इस सूचकांक की स्थिति में भी मामूली सुधार हुआ और निफ्टी ने 111 अंक की गिरावट के साथ 17,043.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 1.12 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.01 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.85 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 0.49 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 7.27 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.92 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.74 प्रतिशत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 2.04 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 1.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)