Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) ने ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 मैच (second t20 match) में विश्व चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम (world champion england cricket team) को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मेहमान टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में बेन डकेट (28) रन की बदौलत सिर्फ 117 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश ने नजमुल हसन शांतो के (46*) रन की मदद से 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। मेहदी हसन मिराज ने केवल 12 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। डकेट (28) के अलावा फिल साल्ट (25) रन बनाने में कामयाब रहे। जवाब में बांग्लादेश को भी शुरुआती झटके लगे लिटन दास और रोनी तालुकदार 9-9 रन बनाकर आउट हो गए। शांतो ने अपनी शानदार 46* रन की पारी से टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए।

पहले टी-20 मैच में जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी पहली जीत थी। इससे पहले दोनों टीमें सिर्फ टी-20 विश्व कप 2021 में भिड़े थे, जिसमें इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। ये पहला मौका है जब बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज जीती है। इंग्लैंड टी-20 विश्व कप भी जीत चुकी है, लेकिन उन्हें बांग्लादेश ने हरा दिया।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह मेहदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 17 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। 20वां टी-20 मुकाबला खेल रहे मेहदी ने 12 विकेट हासिल किए हैं। मेहदी ने अब तक 37 टेस्ट और 70 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,142 रन बनाने के अलावा 146 विकेट भी हासिल किए हैं। वनडे में उन्होंने 775 रन बनाने के साथ 84 विकेट चटकाए हैं।

पहले मैच में भी इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी। बटलर और फिल साल्ट (38) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े थे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई इंग्लिश खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका था। पूरी टीम 156/6 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश के 43 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। शांतो ने अर्धशतक लगाया और शाकिब अल हसन के 34 रनों के साथ टीम को शानदार जीत मिली थी।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में आर्चर को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। 14वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे आर्चर अब तक लगभग 23 की औसत से 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 33 रन देकर 4 विकेट लेना उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। जब से उन्होंने वापसी की है वो शानदार फॉर्म में हैं।