Friday, November 22"खबर जो असर करे"

इंदौर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़, पहली पारी के आधार पर ली 47 रन की बढ़त

इंदौर। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम को एक स्पिनिंग ट्रैक पर 109 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 47 रनों की हो गई है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 07 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के स्कोर पर जडेजा ने स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

भारत की तरफ से चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।
भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी, मैथ्यू कुह्नमैन ने लिए 5 विकेट
इससे पहले आज लंच के बाद भारतीय की पहली पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने 22 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट लिए।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। 27 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर ल्योन का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

मर्फी ने विराट कोहली (22) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को छठा झटका दिया। इसके बाद ल्योन ने श्रीकर भरत (17) को पवेलियन भेज भारत को सातवां झटका दिया। 88 के कुल स्कोर पर कुह्नमैन ने अश्विन (03) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने कुछ बड़े शॉट खेले और दो छक्के और एक चौका लगाया। वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर कुह्नमैन का पांचवां शिकार बने। 109 रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। सिराज बिना खाता खोले रन आउट हो गए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन ल्योन ने 3 व टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)