Friday, September 20"खबर जो असर करे"

जनकल्याण के अस्त्र शस्त्र हमारे पास, पूरे उत्साह के साथ जनता के बीच जाएं: शिवराज

– भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न

भोपाल (Bhopal)। हमने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण के अनगिनत काम (innumerable works of public welfare) किये हैं, इसलिए हमारे अस्त्र-शस्त्रों (weapons) की कमी नहीं है। हमें पूरे उत्साह और दमदारी (vigor and vigor) के साथ जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। हाल ही की विकास यात्रा में जो प्रतिसाद हमें मिला वह अभूतपूर्व था। आज जो आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) प्रस्तुत हुआ है, उसने नंबर वन मध्यप्रदेश की इबारत लिख दी है।

यह बात मंगलवार शाम को भाजपा कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक (legislature party meeting) को सम्बोधित करते हुए विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कही। बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आर्थिक विकास दर में हम देश में सबसे आगे हैं। सकल घरेलू उत्पाद 2001-02 में 71 हजार 594 करोड़ था, जो बढ़कर 13 लाख 22 हजार करोड़ हो गया है। अब इससे अंदाज लगा सकते हैं कि हमारी जीएसडीपी किस गति से आगे बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय यदि देखें तो 2001-02 में 11 हजार 718 रुपये थी जो 2011-12 में बढ़कर 38 हजार 497 रुपये हुई और 2022-23 एक लाख 40 हजार 500 रुपये हो गई है। प्रति व्यक्ति आय बढ़ने का मतलब है लोगों के पास लगातार आय के साधन बढ़ रहे हैं। ऋण और जीएसडीपी का जो अनुपात है, 2005 में यह अनुपात वो 39.5 प्रतिशत था, लेकिन कोविड महामारी के बावजूद 2020-21 में 22.6 प्रतिशत हो गया है। यह अपने आप में सिद्ध करता है कि जीएसडीपी के अनुपात में ऋण का प्रतिशत लगातार घटा है।

उन्होंने कहा कि अगर आप देखेंगे तो पिछले साल हमारा पूंजीगत व्यय 37 हजार 89 करोड़ रुपये था, हमने एक साल में उसे 23.18 प्रतिशत बढ़ाया है। अब बढ़कर हो गया है 45 हजार 685 करोड़ रुपये। औद्योगिक विकास दर जो 2001-02 में -0.61 प्रतिशत थी। 2022-23 में यह बढ़कर 24 प्रतिशत हुई। यह अभूतपूर्व वृद्वि है। अगर आप राजस्व संग्रहण की बढ़ती हुई गति को देखेंगे तो हमने लगातार राज्य के करों का संग्रह भी बढ़ाया है और 3 वर्षों में यह 7.94 प्रतिशत है। मतलब हम अपने राजस्व स्टेट का कर लगातार बढ़ाते चले जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायकों से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में सक्रियता के साथ जुटने का आव्हान भी किया। उन्होंने कहा कि वूथ विस्तारक योजना में हमें अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हितग्राहियों से व्यापक सम्पर्क हमारी विराट विजय की मार्ग प्रशस्त करेगा। आगामी पांच मार्च को जंबूरी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लांज की जाएगी। 23 मार्च को वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सोशल मीडिया और मैदान में सकारात्मक आक्रमकता के साथ काम करें, जिससे हम गरीब कल्याण और विकास के कामों को जनता के बीच तत्परता के साथ ले जा सके।

विष्णुदत्त शर्मा ने बूथ विस्तारक अभियान पार्ट-2 में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने काम में तकनीकी का उपयोग बढ़ाएं और रियल टाइम रिपोटिंग सिस्टम विकसित करें। यद्यपि तकनीकी के उपयोग में मध्यप्रदेश का संगठन अन्य राज्यों से बहुत आगे निकल गया है, फिर भी हमें और काम करने की आवश्यकता है। हमें जनता के हित में बेहताशा काम किए है, इसलिए दिल खोलकर जनता के बीच जाना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मध्यप्रदेश का बजट जन जन के कल्याण का बजट होगा और विकास की नई धारा प्रवाहित करने वाला बजट होगा। इसलिए हम सभी बजट को लेकर भी नीचे तक जनता में पहुंचेंगे।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बूथ विस्तारक योजना पार्ट-2 की विस्तृत जानकारी देते हुए विधायकों से एक एक बूथ के अध्ययन की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें सभी समाजों को भरपूर सुविधाएं दी है। इसलिए हमें सभी के साथ व्यापक संपर्क करना होगा। जिन समाजों में हमें अभी विशेष रूप से जाने की आवश्यकता है वहां स्नेह यात्राओं के माध्यम से छोटे छोटे समूहों में भरपूर अपनत्व के साथ चर्चा करें। हमें अपनी कार्यप्रणाली में युगानुकूल परिवर्तन करना चाहिए। क्योंकि जो परिस्थिति के हिसाब से जो अपडेट नहीं होते वे आउटडेट हो जाते हैं। (एजेंसी, हि.स.)