Monday, November 25"खबर जो असर करे"

चीन के मंगोलिया में खदान धंसने से दो की मौत, 53 लापता

बीजिंग। चीन के आतंरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई और 53 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अल्क्सा लीग में खदान के धंसने से मलबे के नीचे लोग दब गए। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अल्क्सा लीग में आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खदान के नीचे 50 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आठ लोगों को निकाला गया जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, 334 बचावकर्मियों के साथ आठ टीम बचाव अभियान में जुटी हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए आस-पास के क्षेत्रों से बचाव कर्मियों को भेजा गया है। आतंरिक मंगोलिया चीन में कोयले और अन्य खनिजों के खनन के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है। (हि. स.)