Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

विश्व बैंक प्रमुख डेविड मलपास से मिलीं सीतारमण, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली (New Delhi)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यहां विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास (World Bank President David Malpass) के साथ मुलाकात की। बैठक में वित्त मंत्री ने डेविड मलपास के साथ भारत की जी-20 अध्यक्षता (India’s G-20 Presidency) और प्राथमिकताओं, पूंजी पर्याप्तता ढांचे और ऋण कमजोरियों के समाधान पर चर्चा की।

सीतारमण ने बुधवार को यहां मलपास के साथ हुई बैठक में कहा कि विश्व बैंक के दृष्टिकोण और मिशन के वास्तविक विकास के लिए मध्यम आय वाले देशों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, जहां दुनिया के 70 फीसदी से अधिक गरीब रहते हैं। वित्त मंत्री ने मलपास को बताया कि भारत की अध्यक्षता के दौरान जलवायु और वित्त फोकस क्षेत्र है।

वित्त मंत्री ने डेविड मलपास से बातचीत के दौरान सुझाव दिया कि विश्व बैंक को अपने दोहरे लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना जारी रखना चाहिए। इसके साथ ही सीतारमण ने कहा कि एसडीजी की उपलब्धि के लिए अपने तुलनात्मक लाभ का फायदा भी उठाना चाहिए। गौरतलब है कि डेविड मलपास ने हाल ही में अपने कार्यकाल खत्म होने से एक साल पहले जून में विश्व बैंक प्रमुख पद को छोड़ने की घोषणा की है। (एजेंसी, हि.स.)